राजीव गांधी आवास योजना के तहत मिले आवास को भाड़े पर दे रखने पर कांग्रेसियों ने खंड विकास अधिकारी चोपन कार्यालय पर दिया ज्ञापन
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)
आज दिनांक_28-08-2020को कांग्रेसियों ने _ ब्लॉक परिसर चोपन में राजीव गांधी आवास योजना के तहत मिले आवास को आवास के मकान मालिकों ने भाड़े पर दे रखा है इसको देखते हुए कांग्रेसियों ने खंड विकास अधिकारी चोपन कार्यालय पर ज्ञापन दिया। क्योंकि यह आवास राजीव गांधी आवास योजना के तहत गरीब लोगों की गरीबी को देखते हुए अनुसूचित जाति को दिया गया था लेकिन कुछ आवास मालीक अपना आवास सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को भाड़े पर दे रखा है जिसे लोग उसका गलत ढंग से दुरुपयोग कर रहे हैं जो कि गलत है कांग्रेश जिला महासचिव बद्री सिंह गौड ने BDO चोपन को अवगत कराते हुए कहा कि अवैध कब्जा धारियों को तत्काल प्रभाव से हटा करके मूल आवंटीयों पर कार्रवाई करते हुए उन दुकानों को खाली कराकर तत्काल प्रभाव से अपने कब्जे में लेकर के पात्र लोगों को दिया जाए साथ ही कांग्रेस (वि०वि०) के जिला उपाध्यक्ष सेतराम केशरी ने कहा कि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है वर्तमान सरकार का निगाह सरकारी संपत्तियों के लूट पर नहीं पड़़ रहा है जो पूर्णत: गलत है जिसकी आवाज कांग्रेसियों ने पुरजोर तरीके से उठाई। जिसमे राजेश तिवारी, ब्रह्म देव भारती, सोनू कुमार, बलवंत कुशवाहा एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे ।