सोनभद्र

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी करने का लगाया आरोप

कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल)शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेरवाडीह में दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण को लेकर प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।नारद मुनि,सुरेश गुप्ता,पिंटू चौबे,मदन गुप्ता,अवधेश,शीतल यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा पंचयात भवन का निर्माण गाँव के छोटे से टोले नावाडीह में बनवाया जा रहा है।जबकि हमलोग गांव के बीचों बीच कस्बे में पंचायत भवन के निर्माण के लिए जगह भी देने को तैयार है इसके बावजूद प्रधान का अड़ियल रवैया बरकार है और मनमानी करते हुए पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया जा रहा है जिसे लेकर पूरे गाँव में आक्रोश वयाप्त है जिसके लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की भी बात कही जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना गाँव में बैठक किये या किसी तरह की सामूहिक चर्चा किये मनमानी ढंग से चेरवाडीह कस्बे की बजाए ग्राम पंचायत के टोला नावाडीह में बनाया जा रहा है। जिससे जनता असंतुष्ट है और निर्माण कार्य को रोकने को मजबूर है उन्होंने ये भी कहा कि जिलाधिकारी महोदय मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों और प्रधान के बीच सामंजस्य बैठाते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक कर उचित स्थान पर पंचायत भवन को बनवाने की कृपा करें।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App