पुलिस ने बागेसोती के जंगलों में की सघन काम्बिंग
कोन/सोनभद्र(आनन्द जायसवाल) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी ओबरा भाष्कर वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ बागेसोती के जंगलों में सघन काम्बिंग कर जायजा लिया।इस मौके पर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव व् हाथीनाला थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल,सीआरपीएफ के जवान और पीएसी मौजूद रहे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि झारखण्ड राज्य के सीमा से सटे कोन थाना क्षेत्र के बागेसोति के जंगलों में काम्बिंग करते हुए नक्सली गतिविधियों की जानकारी चरवाहों और आस पास के लोगो से ली गयी और साथ ही झारखण्ड राज्य के सीमा से सटे गांव के ग्रामीणों से बातचीत कर नक्सली गतिविधियो का जायजा लिया गया ग्रामीणों को भयमुक्त रहने को कहा प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग में हमेसा से रहि है किसी तरह से डरने की बात नही है भयमुक्त हो कर रहे।