सोनभद्र
नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में कोन क्षेत्र के बागेसोती जंगल में की गयी सघन काम्बिंग
सोनभद्र( राम आशीष यादव)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना कोन,विढंमगंज व हाथीनाला पुलिस व पीएसी एवं सीआरपीएफ बल के साथ थाना कोन क्षेत्र के बागेसोती में सघन काम्बिंग की गयी पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मयफोर्स के साथ सघन काम्बिंग करते हुए ग्राम पंचायत सम्बंध में ग्रामीणों से वार्ता किया गया। साथ ही साथजिले में कोरोना महामारी को बढ़ते देख उनसे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनने तथा साफ – सफाई का ध्यान रखने हेत प्रेरित किया गया साथ ही साथ पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करने की भी अपील की गयी।