पत्रकार की हुइ सनसनीखेज हत्याकांड मे एसएचओ के सस्पेंड होने के बाद राजीव मिश्रा को फेफना का नया एसएचओ बनाया गया
बलिया (नौशाद अन्सारी) पत्रकार की हुइ सनसनीखेज हत्याकांड मे एसएचओ के सस्पेंड होने के बाद मिर्जापुर से आये राजीव मिश्रा को फेफना का नया एसएचओ बनाया गया है।
आपको बताते चले के बलिया के फेफना मे एक चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गइ थी।इस मामले मे फेफना एसएचओ शशि मौली पांडेय को निलंबित कर दिया गया था।उसके बाद सोनभद्र के शक्तिनगर, राबर्ट्सगंज,ओबरा सहित मिर्जापुर के चुनार एसएचओ रहे राजीव मिश्रा को नया एसएचओ बनाया गया है।फेफना एसएचओ राजीव मिश्रा ने बताया के टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह के पिता विनोद सिंह की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की बलवा एवं हत्या से संबंधित धारा मे 10 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 6 आरोपियो सुशील सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह और विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।बलिया मे हाइप्रोफाइल पत्रकार हत्याकांड के बाद फेफना के नये एसएचओ बनाये गये राजीव मिश्रा की नयी चुनौती फेफना मे ला एंड आर्डर को बनाये रखना होगा।