कैंसर से मृतक श्रमिक की पत्नी को 16 हजार का नगद सहायतार्थ दिया
बीजपुर ( विनोद गुप्त )।एनटीपीसी रिहंद परियोजना स्थिति मेसर्स ठाकुर इलेक्ट्रिकल में दो वर्षों से श्रमिक के पद पर कार्यरत कानपुर निवासी संजय सोनकर की पत्नी रेखा को 16 हजार एक सौ रुपये का सहायतार्थ सहयोग देकर कम्पनी ने मानवता का परिचय दिया। खबर के अनुसार बताया गया कि संजय सोनकर बिगत दो वर्षों से ठाकुर इलेक्ट्रिकल में एच एस डब्लू के पद पर कार्यरत था । उसको कैंसर की बीमारी का इलाज कराने के लिए कम्पनी ने मई महीने में लॉकडाउन के दौरान छुट्टी दिया था जिसका इलाज उसके कानपुर स्थिति कहीं अस्पताल में चल रहा था किंतु लम्बी और गम्भीर बीमारी के कारण इलाज के दौरान विगत 23 मई को उसकी मौत हो गयी थी। पत्नी रेखा ने गरीबी का हवाला देकर ठाकुर इलेक्ट्रिकल से सहयोग की अपील की थी। जिसको देखते हुए कम्पनी ने मंगलवार की शाम मृतक श्रमिक संजय की पत्नी रेखा को ट्रांफार्मर ग्रुप और स्विच्यार्ड ग्रुप से ₹ 16100/- का नगद सहायतार्थ देकर सहयोग किया जिसकी लोगों ने सराहना की और रेखा ने कम्पनी के प्रति आभार जताया।