विश्वकर्मा महासभा ने संदिग्ध परिस्थितियो मे मृत श्याम लाल विश्वकर्मा के परिजनों से की मुलाकात
चंदौली अपने खेत में सिंचाई करने निकले बौरी गांव के निवासी 55 वर्षीय श्याम लाल विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में कल प्रातः काल शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा चंदौली के पदाधिकारी गण जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज प्रातः काल मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया तथा ढांढस बंधाया। मृतक के परिजनों ने घटना के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए उनके हत्या की आशंका व्यक्त की तथा मामले की गंभीरता से जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। मुलाकात करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से कालिका विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा पिंटू विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा शिव शंकर विश्वकर्मा आदि लोग थे।