सोनभद्र

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक मालिक की मौत उड़ीसा से रायपुर जा रहा था ट्रक

विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव के समीप रीवां रांची मार्ग पर एक ट्रक मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।इलाका पुलिस जांच में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार एक ट्रक उड़ीसा से रायपुर लोहे की चादर लेकर जा रहा था।जिस पर चालक, खलासी के साथ ही ट्रक मालिक अशोक पुत्र रामकिशुन उम्र करीब 55वर्ष निवासी शुखलालपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलन्दशहर भी साथ मे था।जो सोमवार को विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव के समीप रीवां रांची मार्ग पर चलते समय मौत हो गई।चालक सोनू के मुताबिक मालिक की तबियत पहले से ही खराब था।सुगर व ब्लड प्रेशर की दवा सुबह लिए थे।न जाने अचानक कैसे मौत हो गई।

चालक के सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने बताया कि मामला जोरूखाड ग्राम पंचायत के मेन रोड पर का था सूचना मिलते ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है प्रथम दृष्टया ड्राइवर के कथन अनुसार पूर्व में ही कई बीमारियों से ग्रसित थे जिसके कारण मौत हुई है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App