सड़क निर्माण मे हो रहे अनियमितता के खिलाफ रविजित सिंह कंग ने फुका बिगुल,जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिख की जाच की मांग
अनपरा/सोनभद्र औड़ी मोड़ शक्तिनगर फोरलेन सड़क निर्माण मे हो रहे अनियमितता के खिलाफ रविजित सिंह कंग ने फुका बिगुल,जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिख की जाच की मांग।औड़ी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविजित सिंह कंग ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर कहा है कि औड़ी से शक्तिनगर तक बनने वाली फोरलेन सड़क निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है बेतरतीब तरीके से सड़क की कटिंग कर गड्ढा बनाकर महीनो छोड़ दिया जा रहा है।सड़क से सटी दुकानो पर आना जाना मुश्किल हो जा रहा है।जिससे सभी व्यापारियों का व्यापार पे असर पड़ रहा है।सड़क निर्माण करने वाले कर्मचारियो से कार्य जल्द करने का अनुरोध करने पे बत्तमीजी से बात करते है।कहते है जहा मन हो शिकायत करो कुछ नही होने वाला है।उन्होने इसकी जाच कराकर सड़क निर्माण को जल्दी कराने की मांग की है।