करंट लगने से युवक की मौत
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) करंट लगने से युवक की मौत।म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत नधिरा में रविवार की सुबह विजली का तार जोड़ते समय करेंट लगने से 24 वर्षीय देव कुमार पुत्र वंश धारी बिजली के चपेट में आकर मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नधीरा गांव निवासी देव कुमार 21 वर्ष पुत्र वंशधारी अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था कि अचानक तार में हाई वोल्टेज करंट उतर गया।जिस वजह से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां सीएचसी अधीक्षक डा शिशिर श्रीवास्तव ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मेमो के माध्यम से थाने पर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे एसआई मिट्ठू प्रसाद ने पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। पिता वंशधारी के अनुसार युवक के दो मासूम बच्चे है ।