भारी वाहनों के लिए आफत बनकर रह गया दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची मार्ग
बड़े गढों में फंसकर आए दिन खराब हो रहे है ट्रकें
विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)
दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची नेशनल हाईवे मार्ग इन दिनों भारी वाहनों के लिए मुसीबत बनकर रह गई है।हाइवे पर बने भारी भरकम गढों में रोज दो चार ट्रकें खराब होकर जहां तहां खड़ी हो जा रही है।दुद्धी से विंढमगंज के बीच जोरुखाड़ गांव के समीप करीब एक किमी में उक्त नेशनल हाईवे मार्ग की हालत किसी तलाब से कम नही है।सड़क पर बने दो से तीन फीट के भारी गढों में बस,ट्रक,ट्रेलर जैसे भारी वाहनों के लिए उक्त मार्ग आफत बन गया है।हाइवे की मरम्मत न होने के कारण सड़क दिन पर दिन और खराब होती चली जा रही है।जबकि दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची नेशनल हाईवे को बनाने के लिए सरकार ने एक कार्यदाई संस्था को टेंडर भी दे दिया है।और अग्रीमेंट में हो गया है।लेकिन न जाने आखिर किन परिस्थितियों में दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची मार्ग की मरम्मत कार्य सुरु क्यों नही किया जा रहा है।यह आम लोगों के समझ से परे है।खस्ताहाल रीवां रांची नेशनल हाईवे मार्ग की मरम्मत न होने से खफा विंढमगंज क्षेत्र के दिनेश कुमार यादव,अभिनाथ यादव,मुकेश,गुप्ता,कलामुदिन,देवबन्स,रिंकू,बुंदेल चौबे,उदय,अरुण आदि ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सम्बंधित विभाग को कार्य सुरु करने के लिए दो दिन का समय दिया है।अगर दो दिनों के अंदर दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर बने गढों की भराई का कार्य नही किया जाता है तो क्षेत्र के हजारों ग्रामीण विंढमगंज में नेशनल हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।