श्रीराम लाइफ इन्सुरेंस रेनुकूट की तरफ से मास्क वितरण व कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया
रेणुकूट/सोनभद्र(जी.के.मदान)
आज दिनाँक 21 अगस्त को श्रीराम लाइफ इन्सुरेंस रेनुकूट शाखा की तरफ से रेनुकूट के क्षेत्र बीजपुर मोड़, पद्मिनी होटल के सामने, हाई-टेक मोड़, बस स्टैंड, पुलिस चौकी रेनुकूट, कनोरिया मोड़ व रेनुकूट रेलवे स्टेशन एरिया में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण किया गया। वही रेनुकूट शाखा प्रबंधक राहुल मिश्रा ने लोगो को जागरूक कर बताया कि *”जिस तरह से कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है वैसे ही जीवन मे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा जरूरी है, ताकि हमारे न रहने पर भी हमारे परिवार को भविष्य में आर्थिक समस्या न आयें”* व लोगो से अपील किया गया कि बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले।
इस अवसर पर सेल्स प्रमुख ऋषि कुमार,विभूति नारायण विश्वकर्मा व वसीम के साथ-साथ सेल्स ऑफिसर हरदीप शर्मा,बृजेश चौहान,अखिलेश श्रीवास्तव,राहुल रंजन व हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे।