सोनभद्र

महिलाओ ने कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए हरतालिका तीज पर किया पूजन अर्चन

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) चोपन नगर व आसपास के क्षेत्रों में आज के दिन महिलाएं अपने पति के दिर्घायू की कामना या अच्छा वर पाने के लिए निर्जला व्रत करती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ के लिए रखा था। पार्वती माता के कठोर तप के पश्चात भगवान शंकर ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा था। ऐसे में विशेष तौर पर इस दिन गौरी-शंकर की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं सो नहीं सकती हैं। उन्हें रातभर भजन-कीर्तन करना होता है। वहीं, सुबह स्नान कर श्रद्धा के साथ अपने सामर्थ्य अनुसार किसी सुपात्र सुहागिन महिला को श्रृंगार सामग्री, वस्त्र, खाद्य सामग्री, फल, मिष्ठान्न आदि का दान करती हैं नगर के हाइडिल कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की प्रतिमा पर महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता पार्वती का सिंगार किया गया इस दौरान मंदिर के पूजारी पंडित अमरनाथ दूबे द्वारा हरतालिका तीज का कथा सुनाया गया। वहीं कैलाश मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, सहित आसपास के मंदिरों में भी महिलाओं द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया गया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App