सोनभद्र
जाबर गांव के मनरेगा मजदूरों का हुआ पेमेंट, मनरेगा मजदूरों को मिलेगा भरपूर काम
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) बीते दिन पूर्व में ब्लाक क्षेत्र के जाबर गांव में मनरेगा मजदूरों ने हंगामा खड़ा किया था कि मजदूरों का पेमेंट नही हो रहा है। इसकी शिकायत बीडीओ रमाकांत सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। जिस पर सिकरेट्री गुड्डू गुप्ता ने बताया कि मनरेगा मजदूरों द्वारा घन मीटर के हिसाब से जितना कार्य किया गया है सभी मजदूरों का मेस्ट्रोल भरकर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया गया है। ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि सभी मनरेगा मजदूरों का पेमेंट हो चुका है और जितना भी मजदूर हैं सबको शासन के मंशानुरूप काम मिलेगा।