सोनभद्र
भारतीय स्टेट बैंक नगवां मे महिला बेहोश हो कर गिर पड़ी
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के पौनी कला में भारतीय स्टेट बैंक नगवां पर बुधवार के दिन तीन बजे के लगभग एक महिला ने अचेत हो कर गिर पड़ी। बताया गया कि कई घंटों से महिलाए और पुरुषों ने लाईन लगा कर रुपये निकालने के लिए बैंक के बाहर खड़ी थी अचानक एक महिला बेहोश हो कर गिर पड़ी जिसे देख बैंक ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई।कुछ ग्रामिणो द्वारा महिला को उठाकर बगल में चौकी पर लिटाकर होश में लाने के लिए पानी के छिटा मारा गया और 108 नम्बर एम्बुलेंस को भी फोन किया गया लेकिन घंटों लेट पहुँची एम्बुलेंस तब तक महिला को होश आया गया। जानकारी के अनुसार संगीता 28 वर्ष पति कामेश्वर ग्राम पंचायत रेटी (कतार) चतरा ब्लाक के निवासी थी।