सोनभद्र
45 घण्टे बाद देर रात आयी बिजली लोगों ने ली उमस से राहत की सांस
बीजपुर ( विनोद गुप्त )नधिरा , बभनी और बीजपुर , म्योरपुर के सबस्टेशनो में मंगलवार की देर रात बिजली आपूर्ति 45 घण्टे बाद बहाल हो गयी। रात लगभग 12 बजे के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल होते ही लोगों ने उमस और गर्मी से राहत की सांस ली। बताया जाता है कि बरसात तथा आकाशिय बिजली के कारण 33 हजार की पिपरी से आने वाली लाइन में सोमवार की सुबह से ही खराबी आ गयी थी जिसके कारण सैकड़ो गाँवों में अंधेरा पसरा पड़ा था। बिभागीय अवर अभियंता महेश कुमार सहित इलाकाई लाइनमैन और अनेक बिजली कर्मियों के अथक प्रयास से 45 घण्टे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली और कर्मियों को धन्यबाद दिया।