सोनभद्र
ग्रासिम रेनुकूट द्वारा बॉंटे गये ‘‘फेश मास्क’’
रेणुकूट /सोनभद्र(जी.के.मदान)
रेनुकूट ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री तथा मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के देख-रेख में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश – विदेश में फैले कोविड -19 कोरोंना नामक संक्रामक महामारी से ग्रामीणजनों को बचाव हेतु संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा गत दिवस करीब 250 बच्चों हेतु मार्गो नीम साबून व कपउ़े द्वारा निर्मित फेश मास्क का वितरण सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ बभनी के श भगत जी एवं संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग के वरिश्ठ अधिकारी अमर सिंह द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ बभनी की तरफ से भगत जी, सीता राम सहित ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के सीएसआर विभाग के वरिश्ठ अधिकारी अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।