सोनभद्र
अनपरा पुलिस ने गाजा के साथ 2 आरोपी को भेजा सलाखो के पीछे
अनपरा/सोनभद्र अनपरा पुलिस ने गाजा के साथ 2 आरोपी को भेजा सलाखो के पीछे।अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के निर्देशन मे चल रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत अनपरा एसएसआइ सर्वानन्द यादव,एसआइ मनोज सिंह,कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल प्रिया वर्मा कांस्टेबल संतोष कुमार यादव ने बजरिये मुखबिर की सुचना पे 2 आरोपी प्रमोद कुमार मल,सुमन परवीन के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गाजा और 2 किलो 600 ग्राम नाजायज गाजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया।