सोनभद्र
सोनभद्र हुंडई में 14 से 21 अगस्त तक लगेगा फ्रीडम ड्राइव कैंप
रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) सोनभद्र हुंडई में फ्रीडम ड्राइव कैंप का शुभारंभ किया जा रहा है इस कैंप में 50 पॉइंट जनरल चेकअप और हाई टच पाउडर सैनिटाइजेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।हुंडई मोटर इंडिया की ओर से सेंट्रल जोन के रीजनल एरिया मैनेजर सौरभ मिश्रा ने बताया कि यह कैंप 14 से 21 अगस्त तक चलेगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी की आयु के हिसाब से लेबर पर अपटु 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा सोनभद्र हुंडई के महाप्रबंधक निशांत पांडे उर्फ गोकुल ने बताया कि यह कैंप सोनभद्र हुंडई की सभी वर्कशॉप में लगाया जाएगा।