सोनभद्र
सवा करोड़ की लागत से बन रहा नेशनल हाइवे 75 लौवा नदी का पुल, डायवर्जन मार्ग का कार्य हुआ प्रारंभ
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय क्षेत्र के नेशनल हाइवे 75 मार्ग लौवा नदी रपटा पुल में तब्दिल होने जा रहा है।
नेशनल हाइवे मार्ग को दुरुस्त करने में इन दिनों तेजी से कार्य प्रारंभ हो गया है। जो 75 हाइवे मार्ग पर लौवा नदी के रपटे को हटाकर रपटा से पांच मीटर ऊँचाई पर पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जिसका उदघाटन बी पी कंट्रक्शन के ठेकेदार रविन्द्र जायसवाल, विनोद त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी ने शिव मंदिर पर पूजन अर्चन कर नेशनल हाइवे 75 मार्ग पर नारियल तोड़कर डायवर्जन का कार्य जेसीबी लगाकर प्रारंभ किया है। इस दौरान स्थानीय क्षेत्र के सुबोध कुमार, टुन्नू खाँ, जसराज, अरविंद कुमार मौजूद रहे।