सोनभद्र
मारपीट और उपद्रव करने वाले आरोपी को करमा पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे
करमा/सोनभद्र (चंद्र मोहन शुक्ला) मारपीट और उपद्रव करने वाले आरोपी को करमा पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वरा चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत करमा पुलिस ने आइपीसी की धारा 147/323/308 मे वांछित अभियुक्तगण आदर्श गिरी पुत्र संतोष गिरी निवाली जडेरूवा थाना करमा व शुभम सिंह पुत्र विवेक कुमार सिंह निवाली कोटवा, घीसाराम कलवारी थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।