बीजपुर ( विनोद गुप्त ) पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने की कार्यवाई में सोमवार को थाना प्रभारी एसबी यादव के मार्गदर्शन में क्षेत्र के बिभिन्न गाँवों में पुलिस ने अभियान के तहत दबिश देकर 30 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार महरिकला गांव के टोला बाजनडीह तिराहे से रामभजन निवासी महरिकला के पास से 10 लीटर उप निरीक्षक शेषनाथ मिश्रा ने तो चंदू भारतीय निवासी झीलों के पास 10 लीटर उप निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने और राजेश निवासी पिंडारी के पास से 10 लीटर उप निरीक्षक सन्तोष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीनो अभियुक्तों को शराब बेचने के लिए लेजाते हुए मौके से मय शराब गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
Ram Ashish Yadav
राम आशीष यादव सोनभद्र के विंडमगज निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।