सोनभद्र
यूरिया की किल्लत किसान परेशान
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) किसान की मूल पूजी फसल होती है जहाँ धान की रोपाई हो गयी है तो किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है वही आज भारी संख्या मे किसान कापरेटिव पर खाद लेने के लिए जुटे किसान महेश सिंह का कहना है की एक एकड़ पर 1बोरी यूरिया दिया जा रहा है एक बोरी यूरिया कितने खेतो मे डाली जाएगी जो किसानो को समय पर खाद न मिलना एक समस्या बनी हुई है किसान बेचन, महेश सिंह, शीतला मौर्य, रजिंदर, रबिन्दर आदि किसानो ने समस्या का इजहार किया।वही किसान इस स्थिति मे प्राइवेट के ऊंचे दामों मे यूरिया लेने के लिए मजबूर दिखे वही इस संदर्भ मे प्रबंध निदेशक विनोद शंकर मौर्य से वार्ता हुई तो उन्होंने वार्ता के दौरान बताया की खाद कम आयी है जिससे किसान को एक एकड़ पर एक बोरी खाद दी जा रही है अभी आने की संभावना है।फिर और उपलब्ध करायी जाएगी।