सोनभद्र
14 घण्टे से कई दर्जन गाँवो की बिजली गुल ,जेई ने फाल्ट ठीक करने में खड़ा किये हाथ
बीजपुर ( विनोद गुप्त )नधिरा , बभनी , बीजपुर सब स्टेशन से जुड़े कई दर्जन गांवों की बिजली सोमवार की सुबह से गायब है। भीषण गर्मी और उमस के बीच 33 हजार की लाइन में खराबी को ठीक करने में जेई रामलाल ने हाथ खड़े कर दिए। ज्ञातब्य हो कि समूचे दिन बारिस और तूफान नही था बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण हजारो उपभोकताओ को उमस और गर्मी में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बिजली का फाल्ट मंगलवार को शाम तक ठीक करने की बात विभाग के कर्मचारीयो ने बताया। गौरतलब हो कि जर्जर उपकरण के कारण आएदिन होने वाले 33 हजार के फाल्ट से आम जन त्रस्त है।