म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) म्योरपुर थाना के आश्रम मोड़ पर शनिवार की शाम इंडिगो के धक्के से खैराही निवासी 67 वर्षीय भोजपुरी कवि लालमोहन उर्फ कवि जी समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्राम ग्राम प्रधान दिनेश ने बताया कि इंडोगो आश्रम मोड़ से म्योरपुर की ओर जा रही थी कि तीन लोग को धक्का लग गया।दो बचो को हल्की चोट आई उन्हें अस्पताल नही ले जाना पड़ा जबकि बृद्ध कवि जी को गंभीर चोट आई ।उन्हें सी एच सी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला हस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी।प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को पकड़ लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।