सोनभद्र
हाथीनाला पुलिस ने टाप 10 अपराधी को चोरी के डीजल सहित चाकू के साथ किया गिरफ्तार
हाथीनाला/सोनभद्र( राम आशीष यादव)
सोनभद्र हाथी नाला पुलिस ने टाप 10 अपराधी को चोरी के डीजल सहित चाकू के साथ किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेशानुसार जनपद में अवैध शस्त्र की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में आज हाथीनाला पुलिस द्वारा टाप 10 व सक्रिय पेशेवर अपराधी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी निवासी वेलहत्थी टोला जोगीडीह थाना हाथीनाला, सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 लीटर चोरी का डीज़ल एवं 1अदद चाकू बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 13/2020 धारा-379/411भादवि व 4/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया।