शक्तिनगर थाना परिसर मे एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियो को अपना फर्ज इमानदारी से निभाते रहने का सन्देश दिया
शक्तिनगर/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/सुशिल तिवारी) शक्तिनगर थाना परिसर मे एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियो को अपना फर्ज इमानदारी से निभाते रहने का सन्देश दिया।शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने शक्तिनगर थाना परिसर मे 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।
मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि देश की सुरक्षा पुलिस और सेना के कंधों के ऊपर है हम लोग अपनी जिम्मेदारिया बखूबी निभाये और देश की सेवा करते रहे।आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है मै सभी पुलिसकर्मी और शक्तिनगर वासियो को शुभकामनाये देता हू सभी पुलिसकर्मी बिना भेदभाव अपना फर्ज इमानदारी से निभाते रहे।वैश्विक महामारी सभी पुलिसकर्मियो ने अपनी जान को हथेली पर रखकर देश की सेवा की है।ध्वजारोहण के कार्यक्रम मे एसएसआइ गंगधार मौर्या,एसआइ सुनील दीक्षित, कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल अक्षय यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।