स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया
बीजपुर (विनोद गुप्त ) शनिवार को 74वा स्वतन्त्रता दिवस बीजपुर बाजार स्थित गोकुल धाम गली में छोटे छोटे बच्चों द्वारा धूमधाम व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयराम शर्मा विशिष्ट अतिथि विकास मंगला ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर बच्चो को आशीर्वाद रूपी वचन सुनाए उसके बाद बच्चो ने मुख्य अतिथिगणों का स्वागत फूल मालाओं से किया।बच्चो द्वारा परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी गयी। विभिन्न देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरकते हुए बच्चो ने भारत माता की जय का उद्धगोष किया।कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 का विशेष ख्याल रखा गया।इस मौके पर मुख्य अतिथिगणों के साथ मुन्ना लाल,संजय अग्रवाल,शिवशरण जयसवाल,रामप्रभु गुप्ता,गयासुद्दीन, राधा देवी , गोपाल,रतनलाल,नीरज,शुभम,नितीस,पीयूष गर्ग,हिमांशी,कान्हा, रोहन,खुशी,रिया,मीनाक्षी,नन्दनी,ज्योति,पलक,माही,बुलबुल,अनिकेत,विशाल,प्रिंस सहित काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे।