सराहनीय-एडिशनल एसपी ने मातहतों संग किया छत्तीसगढ़ बार्डर पर काम्बिंग
पुलिस सदैव आप सबकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु तत्पर-एडीशनल एसपी डॉ राजीव सिंह
काम्बिंग का उद्देश्य नक्सल विचारों से भयभीत जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना-सीओ संजय वर्मा
कोतवाली दुद्धी, विंढमगंज, अमवार की फोर्स के साथ सीआरपीएफ व पीएसी के जवान रहे शामिल
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेशानुसार गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) डॉ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सुंदरी, नाचनटॉड व कोरची आदि गॉवों में जिला पुलिस ,पीएसी तथा सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से काम्बिंग व डिमांस्ट्रेशन किया गया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम्बिंग के दौरान एडिशनल एसपी डॉ राजीव कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की नक्सल से सम्बंधित कोई जानकारी या सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की ताकीद दी गई। साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों के नम्बर लिखित विश्वास पर्ची भी दिए गए, और उन्हे इस बात का भरोसा दिया गया कि पुलिस सदैव आप सबकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु तत्पर है तथा आपकी सभी परेशानियों का समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा। अधिकारीद्वय ने बताया कि काम्बिंग का उद्देश्य नक्सल विचारों से भयभीत जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना है, जिससे वे आगे बढकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस अवसर पर दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, अमवार चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, नक्सल प्रभारी सोनभद्र बुद्धि राम सिंह, विंढमगंज, दुद्धी व अमवार की पुलिस फोर्स के अलावा सीआरपीएफ एवं पीएसी के जवान कांबिंग में शामिल थे।