सोनभद्र
एडिशनल एसपी ओपी सिंह को करोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ला व करमा के अन्य पत्रकार साथियों द्वारा एडिशनल एस पी ओपी सिंह को करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की अनदेखी न करें। मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। आयुष मंत्रालय द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये सुझाये गए उपायों को आत्मसात अपने भी करे और औरो को भी उपरोक्त के लिये प्रेरित करे।इस मौके पर विनोद मिश्र,राम नरेश शुक्ल, रामपति सिंह पटेल, संतोष जायसवाल,रवि कांत तिवारी, उपस्थित रहे।