सोनभद्र
बोल्टा की 2.5 लाख की संपत्ति को मिथिलेश मिश्रा ने किया कुर्क
शक्तिनगर/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/सुशिल तिवारी) शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा का चला गैंगस्टर पे डंडा।बोल्टा की 2.5 लाख की संपत्ति को मिथिलेश मिश्रा ने किया कुर्क।जिले मे ताबड़तोड़ गैंगस्टर की संपत्तियो की कुर्की जब्ती की जा रही है।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने गैंगेस्टर से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक पासवान उर्फ बोल्टा पुत्र जमुना प्रसाद पासवान निवासी चिल्काटाड़ के अपराध कारित करके अर्जित की गयी चल/अचल 2.5 लाख सम्पत्ति धारा-14(1) के तहत कुर्क किया।चिल्काटाड़ पम्प हाउस के पास स्थित 4 कमरे का टीन शेड व पक्का मकान कीमत 2 लाख, 1 बाइक कीमत 50 हजार को कुर्क किया गया।सोनभद्र पुलिस की लगातार कारवाइ से अपराधियो में हड़कंप मचा हुआ है।