सोनभद्र

25 लाख की मदद से होगा नाह्नकु बाबा का जीर्णोद्धार-विधायक हरिराम चेरो

धनौरा गाँव मे नाह्नकु बाबा स्मारक स्थल पर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

1 लाख की मदद करेंगे विधायक पुत्र- रंगराजन चेरो

दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धनौरा में नाह्नकु बाबा स्मारक स्थल पर क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने बूढ़ऊ बाबा व बूढी मां की पूजा-पाठ कर,क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी। क्षेत्र के धनौरा गांव में स्थित नाह्नकु बाबा के स्मारक स्थल पर क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने आदिवासी समाज के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलोचन तिवारी ग्राम स्वराज समिति के संचालक महेशानन्द भाई क्रय विक्रय चेयरमैन रामेश्वर राय ने आदिवासियों के हितों में तमाम जानकारी दिया। पूजा पाठ के दौरान आदिवासियों की मौजूदा हालात समस्या और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की गई।

विधायक श्री चेरो ने बताया कि प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले आदिवासी समुदाय ने कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। आदिवासियों की संस्कृति
धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है।उसे संरक्षित करने की आवश्यकता है। अपनी भाषा एवं संस्कृति से विमुख हो रहे आदिवासी समाज को भी जागृत करना होगा। अन्य वक्ताओं ने भी नन्हकू बाबा के माहात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गोंड़, बिरझन पनिका, अनिल कुमार ब्लाक प्रमुख, शीतल गोंड़, परमेश्वर आयम, मां सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, मीरा सिंह, महेशानन्द भाई जी,पुजारी मथुरा कुलबुल सिंह, कार्यक्रम का संयोजक फौदार सिंह परस्ते,गौरव सिंह, रामा पति देवी, इन्द्रमणि देवी मुंख्य धर्माचार्य रामनाथ श्याम द्वारा पूज न संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App