प्रदेशसोनभद्र

कोन निवासी 2 नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप के 7 आरोपी गिरफ्तार

गढवा (रामकुमार गुप्ता) कोन निवासी 2 नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप के 7 आरोपी गिरफ्तार।श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बरईटांड़ जंगल में 29 जुलाइ की शाम सोनभद्र जिला अन्तर्गत कोन थाना क्षेत्र के एक गाव की रहने वाली 2 आदिवासी नाबालिग किशोरियो के साथ गैंगरेप हुआ था।जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने गैंगरेप के 7 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे ने बताया कि दोनो पीड़िता के साथ 7 युवको ने गैंगरेप किया था।उन्होने कहा कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 3 बाइक, 4 मोबाइल फोन पीड़िता का आधार कार्ड बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी के नाम सद्दाम आलम उर्फ सद्दाम सौदागर, बिक्की खान, जावेद खान उर्फ भोला खान तथा अली राजा, चारों चेचरिया, श्रीबंशीधर नगर, सुफरैल खान, सायद खान तथा नेयामत खान उर्फ छोटू तीनों विशुनपुर श्रीबंशीधर नगर है।पीड़िता ने बताया कि वे 29 जुलाई की सुबह अपने गांव से पैदल ही अपना आधार कार्ड सत्यापन के लिए श्रीबंशीधर नगर आयी थी।यहा उनके गाव के ही परिचित 2 युवक मिल गये जिनके साथ दोनों घर जाने लगी।बरइटाड जंगल में शौच के लिए दोनो अलग अलग गयी।इसी दौरान जंगल में पहले से मौजूद उक्त अपराधियो ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय कुछ अपराधी बारी बारी से इन दोनो के पास आ जा रहे थे इस कारण इनकी संख्या को लेकर दोनो दिगभ्रमित हो गयी और पुलिस के समक्ष इनकी संख्या 12 बतायी थी लेकिन पुलिस के अनुसंधान में यह सामने आया कि 12 के जगह 7 आरोपी ने ही दोनो नाबालिग किशोरियों के साथ बारी बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App