सोनभद्र

12 लाख का सरिया समेत ट्रक लेकर खलासी हुआ फरार,सीधी पुलिस ने अनपरा पुलिस के सहयोग से बैरपान के जंगल से किया बरामद

सोनभद्र 12 लाख का सरिया समेत ट्रक लेकर खलासी हुआ फरार,सीधी पुलिस ने अनपरा पुलिस के सहयोग से बैरपान के जंगल से किया बरामद।रायपुर छत्तीसगढ़ से सरिया लादकर आ रहा ट्रक सीधी पहुचने के पहले ही खलासी लेकर फरार हो गया।मध्य प्रदेश सीधी व्यापारी संघ ने पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौप कारवाइ की माँग किया था।वही सीधी पुलिस ने अनपरा पुलिस के मदद से ट्रक को बरामद कर लिया है।सूत्रो की माने तो खलासी फरार बताया जा रहा है।2 अगस्त की शाम को रायपुर छत्तीसगढ़ से चलकर सीधी आ रहा सरिया से लदा ट्रक क्रमांक एमपी 65 ga1288 को खलासी लेकर फरार हो गया। 12 लाख का लोहे का सरिया ट्रक में लदा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक महोदय को दिये शिकायती आवेदन मे व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन की छुट्टी होने के कारण एस के पेट्रोल पंप बंजारी में चालक प्रवेश यादव निवासी जोगीपहाड़ी ट्रक को खड़ा करके अपने घर जोगीपहाड़ी चला गया था।गाड़ी की जिम्मेदारी डडोर ग्राम मझौली का रहने वाला खलासी राजेश गौड़ के उपर था।आरोपी खलासी राजेश सिंह गौड़ 2 अगस्त को रात को 9 बजे मनोज पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद सरिया से लदा ट्रक लेकर गायब हो गया।ट्रक मे 12 लाख का यूनाइटेड स्ट्रीट ट्रेडर्स का सरिया लदा हुआ था। 3 अगस्त को जमोडी थाना में शिकायती पत्र दिया था।उसी समय से पुलिस सरिया लदे ट्रक की जाच पड़ताल मे जुट गयी थी।ट्रक मालिक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि खलासी ने ट्रक के जीपीएस को बंद कर ट्रक लेकर भागा है।उक्त ट्रक का जीपीएस बरम बाबा तक चालू था इसके बाद खलासी के द्वारा बंद कर दिया गया है।ट्रक ट्रेस नही हो पाया है।काफी मशक्कत के बाद सीधी पुलिस ने ट्रक को अनपरा पुलिस के सहयोग से बैरपान के जंगल से बरामद किया है,खलासी फरार बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App