मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
गढवा (रामकुमार गुप्ता) मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार।पड़ोसी राज्य झारखंड के जिला गढ़वा भवनाथपुर थाना केतार के पुलिस ने अवैध हथियार बनाने तथा इसके कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा किया है।पुलिस ने केतार थाना के बत्तोकला गांव में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।इस पूरी कारवाइ के दौरान पुलिस द्वारा 11 देसी रिवाल्वर, 5 कट्टा, 96 कारतूस समेत भारी मात्रा में अद्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत अवैध हथियार के कारोबार में शामिल 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया गुप्त सूचना के आधार पे एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में गठित टीम ने सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव से हथियार आपूर्तिकर्ता पप्पू चौधरी उर्फ प्रेम चौधरी पिता मोती चौधरी को उसके घर से धर दबोचा गया।पप्पू की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से अवैध हथियार, कारतूस एवं अवैध हथियार बिक्री का 1.25 लाख रुपये बरामद किया। साथ ही इस धंधे में इसका सहयोगी नवादा मोड़ निवासी रंजन कुमार जायसवाल पिता रामप्रवेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत पप्पू द्वारा दी गई जानकारी पर केतार थाना के बत्तोकला गांव में राजकुमार विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा एवं रमेश विश्वकर्मा के घर में छापेमारी की गई। पुलिस ने राजकुमार विश्वकर्मा के घर में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान पुलिस ने पप्पू चौधरी की निशानदेही पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने के सामान के साथ शिव विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।