सोनभद्र
दो बाइक सवारो की आपस मे टक्कर दोनो की हालत गंभीर रूप से घायल,रेफर
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) बभनी थाना क्षेत्र के शिशवा झापर गाव के समीप गुरुवार को दो बाइक के आपस मे हुई टक्कर में त्रिलोकी पुत्र रामचंद्र (30) निवासी नधिरा व अनिल पुत्र विंदेश्वर (48) निवासी बभनी गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को डॉ शिशिर श्रीवास्तव द्वारा जिला अस्ताल रिफर कर दिया गया।बताया गया कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से शिशवा झापर जा रहे थे कि शिशवा झापर गांव के समीप ही सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी।दूसरी बाइक पर सवार लोगो की जानकारी नही मिल सकी थी।