सोनभद्र
थाना परिसर मे मिला करोना पाजिटिव मचा हड़कंप
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल) गुरुवार को थाना परिसर में करोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि थाना परिसर को 48 घंटे के लिये सील कर दिया गया है।बाहरी लोगों को आने जानें पर रोक लगा दी गइ है। सी एच सी घोरावल से आइ स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभारी रामानंद नें बताया कि 6.30बजे थाने के 17 कर्मियो का टेस्ट कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।