सोनभद्र
कोविड 19 के दृष्टिगत इम्युनिटी बढाने के लिए ग्राम पंचायत मारकुंडी में पिलाया गया आयुष काढा
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)कोरोना बीमारी से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उदेश्य से बुधवार के दिन सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी मे आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता व डा० सत्येंद्र आर्य ने काढ़ा बनाने की विधि बताते हुए कहा कि काढा.से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है और कोरोना से लड़ने में यह एक उपयुक्त उपाय है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता व डा० सत्येन्द्र कुमार आर्य के अलावा अशोक कुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता ,संजय चौबे,सुनील अग्रहरि,जनार्दन देव पांडेय, सभाजीत भारती,अजय व सफाई कर्मी राजकुमार धर्मेद्र कुमार व अमरावती देबी मौजूद रही।