दो मोटरसाइकिल के टक्कर मे एक कि मौत
म्योरपुर थाना क्षेत्र के झरईटोले का मामला
राजू प्रसाद पुत्र राम नाथ 32 वर्ष की मौत गांव में मातम का माहौल
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लीलासी कला में सोमवार दोपहर दो मोटरसाइकिल सवारों में टक्कर हो गयी जिसमे राजू प्रसाद पुत्र राम नाथ 32 वर्ष बाइक से गिर अचेत हो गया जिसे परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी दुद्धी ले गए जहाँ युवक की स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया पर युवक की स्थिति गम्भीर होने के कारण जिलासप्ताल ने युवक को बेहतर इलाज के लिये ट्रामासेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया ट्रामासेन्टर में युवक की इलाज चल ही रही थी की इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।ग्रामीणों के अनुसार युवक कल अपने गांव के एक ब्यक्ति के साथ अलग अलग मोटरसाइकिल से झरईल टोला से लीलासी अपनी अपनी दुकान खोलने आ रहे थे लीलासी चौराहे से पहले एक साथी का दुकान था जो बिना हाथ दिए मुड़ गया राजू पीछे था जब तक कुछ कर पाता आगे वाली मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी जिस कारण अनियंत्रित हो गिर अचेत हो गया था घर वालो ने मृतक को अपने पैतृक आवास पर ले आये है ग्राम प्रधान ब्राम्हदेव प्रसाद ने म्योरपुर थाने को सूचना दिया है म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया की ये घटना कल की है थाने को किसी ने सूचना नही दिया है आज ग्राम प्रधान द्वारा सूचना मिली है घर वालो द्वारा एक ब्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दिया गया है घर वालो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया गया है।