मिर्जापुर (विकास द्विवेदी) नशे के सौदागर सहित ला एंड आर्डर बिगाड़ने वाले होंगे सलाखों के पीछे।उक्त बाते पडरी एसएचओ वेंकटेश तिवारी ने पत्रकार विकास द्विवेदी से बातचीत मे कही।
बिहार आरा निवासी तेज तर्रार इंस्पेक्टर वेंकटेश तिवारी इससे पहले सोनभद्र मे दुद्धी, शाहगंज, राबर्ट्सगंज सहित कइ थानो मे अपनी सेवा दे चुके है।चुके है।राबर्ट्सगंज पोस्टिंग के दौरान वेंकटेश तिवारी प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने थे।इसके बाद इनको राबर्ट्सगंज कोतवाली का इंस्पेक्टर क्राइम बना दिया गया।पडरी आते ही वेंकटेश तिवारी ने बातचीत में कहा के यहा की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है।मेरे परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा के मेरे क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहे।