रक्षा बांधने ससुराल आए युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत परिजनों में मचा कोहराम
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध गांव में पत्नी के साथ राखी बांधने के लिए आए युवक की करंट से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया ।जानकारी के अनुसार रावट्सगंज थाना क्षेत्र के बिरधी गांव निवासी युवक जितेंद्र पुत्र हीरा उम्र 25 वर्ष सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से राखी बांधने के लिए रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध गांव आया हुआ था ।इसी बीच करीब दोपहर 1:00 बजे वह बिजली का पंखा चालू करने गया बिजली के पंखे में करंट उतर जाने के कारण वह पंखे में चिपक गया घर के लोगों द्वारा कुछ समय बाद उसको देखा गया तो बिजली काट कर उसको किनारे किया गया तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोने बिलखने लगे। युवक कि 2 साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक बच्ची थी सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस पंचनामा भरकरअग्रिम कार्यवाही के लिए जुट गई है।