सोनभद्र

रायपुर पुलिस के द्वारा बच्चों व बच्चियो को बाटी गई साइकिल और लैम्प

वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) भाई बहन के प्रेम की प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन के शुभअवसर पर जनपद के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में पुलिस की एक अच्छी पहल की नजारा रायपुर थाना परिसर में सोमवार को देखने को मिला की क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्राओं व कुछ के माताओं को बृजमोहन सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया तो श्री सरोज ने उन छात्राओं व उनके माताओं को कुछ द्व्य सहित साईकिल व सोलर लैम्फ देकर आशीर्वाद दिया और खूब पढने लिखने की आशीर्वाद देकर छात्राओं के माताओं से अपील किऐ की एक रोटी कम खाऐ लेकिन बेटियों को जरूर पढाऐ क्योंकि बेटियों के शिक्षा से घर समाज व देश का विकास होगा।
थाना रायपुर पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र के गरीब मेधावी 8 पुरुष व बच्चे को साइकिल व 17 महिला व बच्चियो को सोलर लैम्प देकर उनका उत्साह वर्धन किया जो काबिले-ए-तारिफ है।

सरईगाढ चौकी परिसर में भी रक्षा बंधन के शुभअवसर प्रमोद कुमार यादव ने गरीब मूसहर परिवार के सात बेटियों को सूट का कपङा और उनके परिजनो को साङी धोती लुंगी देकर उत्साह वर्धन किऐ। लाक डाऊन के दौरान 14 मूसहर परिवारों के बूझे चुल्हे को जाकर राशन पिसान देकर चुल्हा जलवाया था एक बार फिर श्री यादव ने भाई बहन के प्यार के त्यौहार के मौके पर गरीब मुसहर परिवार से रक्षा सूत्र बंधवाया और आशीर्वाद के तौर पर वस्त्र दिया जो सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App