ब्रेकिंग- कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बटी, कोन विंढमगंज मार्ग पर लगा रहा जाम
दोनों बोगियों को ड्राइवर व गार्ड ने मिलकर के पुनः कपलिंग को जोड़ा तब जाकर गाड़ी आगे की ओर रवाना हुआ
विंढमगंज /सोनभद्र ( राम आशीष यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली विंढमगंज कोन मार्ग को क्रश करने वाली रेलवे लाइन पर बना रेलवे गेट नंबर 46 सी ई पर दुध्दी की ओरसे कोयला लोड करके आ रही मालगाड़ी की बोगी अचानक अलग अलग होकर रुक गई जिससे कोन विंडमगंज मार्ग पर दोनों और गाड़ियां खड़ी हो गई व अफरा-तफरी का माहौल हो गया विंडम गंज रेलवे स्टेशन मास्टर सत्यनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि दुध्दी की ओर से झारखंड की ओर मालगाड़ी कोयला लोड करके जा रही थी कि अचानक गॉड बोगी से ड्राइवरों की ओर 24 व 25 नंबर की बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग खुल जाने के कारण गाड़ी अपने जगह पर यथा स्थिति खड़ी हो गई ड्राइवर की सूचना पर स्टेशन पर तैनात जीआरपी को भेजकर दिखाया गया तथा लगभग आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बोगियों को ड्राइवर व गार्ड ने मिलजुल कर के पुनः कपलिंग को जोड़ा तब जाकर गाड़ी आगे की ओर रवाना हो सकी ऐसी घटना कभी कभार ही देखने को मिलती है वही प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रुपेश प्रजापति,सुभाष कुशवाहा,धर्मेंद्र कुमार,सतीश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अमित प्रजापति ने बताया कि दुध्दी के तरफ से यह मालगाड़ी कोयला लोड करके झारखंड की ओर जा रही थी कि अचानक बोगी अलग अलग होकर खड़ी हो गई जिसके कारण रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों और आने जाने वाले टू व्हीलर,फोर व्हीलर गाड़ियों की लाइन लग गई तथा ड्राइवर व गार्ड ने आपस में ग्रामीणों के सहयोग से मिलजुल कर के दोनों बोगियों को फिर से जोड़कर कोयला से लदी मालगाड़ी को लेकर रवाना हुई।