सोनभद्र

रक्षाबंधन पर भारी पड़ रही महंगाई

राखी एवं मिठाइयों की कीमतें आम लोगों पर पड़ रही भारी

लाकडाउन के कारण आय भी है बाधित खेती के खर्चे से त्रस्त है ग्रामीणम्योरपुर/सोनभद्र( विकास अग्रहरि 8318670533) रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुका है यातायात प्रतिबंधित होने तथा कृषि कार्य में हो रहे खर्च खर्च से त्रस्त ग्रामीणों पर यह त्यौहार काफी भारी पड़ रहा है आए बाधित होने तथा खर्चों की बाढ़ आ जाने से परेशान आम आदमी लॉकडाउन के कारण हुई और अघोषित मूल्य वृद्धि से त्यौहार मनाने की औपचारिकता तक सिमट गया है म्योरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न चट्टी-चौराहों पर रविवार को राखियो मिठाइयों की दुकानें खुली रही ग्राहक काफी महंगे सामानों के कारण औपचारिकता निर्वहन के रास्ते को चुन काफी कम खरीदारी की वहीं खरीदारी कर रही महिलाओं के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी इतना महंगा दुकानदार भी अन्य वर्षो की अपेक्षा महंगे समान होने की पुष्टि करते हुए यह भी कह रहे हैं कि अन्य वर्षो के अपेक्षा इस वर्ष ग्राहक भी काफी कम है म्योरपुर में राखी और मिठाई बेच रहे राजू अग्रहरी ने स्पष्ट कहा नाम मात्र की ही दुकानदारी हो रही है घर के खर्चे चलाना भी मुश्किल हो गया हैं उन्होंने बताया कि यह कस्बा ग्रामीण क्षेत्र में है इन दिनों खेती में काफी खर्च करना पड़ रहा है ग्रामीण भी धनाभाव के कारण काफी कम खरीदारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App