सोनभद्र

नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह नें आगामी त्योहारों के मद्देनजर ग्राम प्रधानो व गणमान्य लोगो के साथ की बैठक

करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल) नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह नें आज दिन रबिवार11बजे पूर्वान्ह थाना परिसर में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ की बैठक उन्होंने लोगों से त्योहार को शान्ति व सौहार्द पूर्ण तरीक़े से मनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अवस्य करें सोसल डिस्टेंस बना के रहे।स्वच्छता से रहेपुलिस आप की आप के सहयोग के लिए है आप को किसी भी प्रकार की समस्या है तोआप तुरंत पुलिसको सूचित करें पुलिस हमेशा आप के सहयोग के लिए तत्पर रहेगी उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान धौरहरा रामपति पटेल, अनिल शुक्ल, सन्तोष मौर्य, अनुप सिंह, रामफेर चौहान, सन्तोष शुक्ल, रमेश चौहान, रबिन्द्र बहादुर सिंह, श्याम बिहारी यादव, समेत अन्य प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य लोग भी सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App