राखड़ लदी बेकाबू ट्रक ने एक युवक को रौदा दोनो पैर की हड्डी हुई चूर ,रेफर
— राखड़ लदे ट्रक रोड पे चलने वालों के लिए काल बनते जा रहे है
— दो दिन पहले दो ट्रकों की भिड़त हो गई थी जिसमे एक कि मौत हो गइ
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) रेणुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग नेमना स्कूल के पास रविवार को लगभग 11 बजे एक राखड़ लदे ट्रक ने पैदल चल रहे राहगीर को कुचल दिया जिसमे उसके दोनों पैर की हड्डी चूर चूर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार वैश्यवार पुत्र दयाशंकर वैश्यवार 26 वर्ष निवासी नेमना किसी काम से अपने घर से नेमना बाजार में जा रहा था कि प्राइमरी विद्यालय के पास ब्रेकर के नजदीक पीछे से आ रही राखड़ लदी बेकाबू ट्रक उसके पैरों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीण पहुचे और पुलिस को सूचना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने उसे उठाकर एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बैढ़न के लिए रेफर कर दिया । घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है l ग्रामीणों अनुसार इस समय ओवरलोड राखड़ लदे ट्रक बेकाबू होकर चलते हैं ,राहगीरों के लिए काल बने हुए हैं आये दिन कोई न कोई घटना हो रही हैं। रोड पर ओवर लोड बालू ट्रकों को भी रात्रि में जर्जर पुल से पास कराया जाता हैं जबकि ओवरलोड बंद करने के लिए शासन का शख्त आदेश हैं l एनटीपीसी प्रबंधन ने भी पूल की स्थिति खराब होने के कारण उस पर से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया हैं। सप्ताह भर में ओवरलोड राखी ट्रकों की वजह से दो दुर्घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।विगत दिनो राखी लोड ट्रक की टक्कर से एक ट्रक चालक की मौत भी हो गई थी।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ओवरलोड ट्रकों का आवागमन बंद कराए जाने की मांग किया है।