अधिवक्ता एवं वादकारी हित सर्वोपरि- नागेन्द्र श्रीवास्तव
सिविल बार का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र- सिविल बार एसोसिएशन सत्र 2020-21 की नयी कार्यकारिणी को शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।नवनियुक्त अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन ने जिस भरोसे के साथ मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है,इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एवं वादकारी हित सर्वोपरि है, इसके साथ किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा।उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समय दोनों कोर्ट खाली चल रहे हैं, न्यायाधिकारियों की नियुक्ति कराने के लिये दुद्धी बार अध्यक्ष के साथ जिले से लेकर हाईकोर्ट तक अपने खर्चे से दौड़ लगायेंगे।मुख्य अतिथि एसडीएम सुशील कुमार यादव ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और जनहित में सहयोग की अपील की।बार चेयरमैन रामलोचन तिवारी ने नई कार्यकारिणी से संगठन हित में कार्य करने की अपील की।
दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन में अनुशासन बहुत जरूरी है।एसडीएम समेत तहसील स्तरीय सभी अधिकारियों को जनहित में नियमानुसार तहसील मुख्यालय पर ही निवास करने की बात कही।तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए, पूर्व की भांति प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यों में सहयोग देने की अपील की।दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने बार की नई नेतृत्व को बधाई देते हुए,नगर पंचायत की ओर से हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या व कोतवाल पंकज सिंह ने भी बधाई देते हुए,सहयोग की अपील की।
इसके पूर्व बार के चेयरमैन रामलोचन तिवारी ने अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी पांडेय, सचिव जवाहर लाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।जबकि एल्डर कमेटी के वरिष्ठ मेम्बर ओमप्रकाश मिश्रा ने उपाध्यक्ष संतोष कुमार व अनिल प्रताप,कनिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, सहसचिव प्रकाशन राहुल, सहसचिव प्रशासन सुनील द्विवेदी, सहसचिव लाइब्रेरी अंजनी सिंह, कोषाध्यक्ष विनय कुमार, गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ मेम्बर राकेश श्रीवास्तव, रामनरेश, प्रभु सिंह, रेनुवंती शाह,प्रह्लाद पांडेय,परमेश्वर एवं गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ मेम्बर राजीव मिश्र,राकेश अग्रहरि, लोकेश चन्द्र, सुभेष मौर्या, अंजनी यादव व विनोद वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।संचालन प्रभु सिंह ने किया।