सोनभद्र
पारिवारिक झगड़े में छात्रा ने लगाई फांसी
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी क्षेत्रान्तर्गत अमवार बाजार में शुक्रवार सुबह एक इंटर की छात्रा ने पारिवारिक अंतर्कलह से ऊबकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंटर में पढ़ने वाली मृतक छात्रा का नाम श्वेता पुत्री रघुनाथ बताया जाता है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में घर घर के सदस्यों के बीच किसी घरेलू बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। लड़की के पिता रघुनाथ भी रात में ही लड़ाई कर के घर से कहीं गुस्से में चला गया था। सुबह लड़की के फांसी पर झूलने की घटना सुन वह हतप्रभ हो गया। अमवार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिए।