सोनभद्र
चल रहे स्वच्छता अभियान का एडिओ पंचायत ने किया निरीक्षण
करमा/ सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र के धौरहरा, करमा, भरकवाह, मदैनिया में सामोहिक सफाई अभियान चलाकरबाजार गांव की गलियों नालियों की सफाई की जा रही है एडिओ पंचायत घोरावल अजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान बताया कि तीन दिनों से सामोहिक सफाई का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें लगभग60कर्मी लगाये गये है कोरोना संक्रमणसे बचाव के लिए सफाई अत्यंत जरूरी है शनिवार व रविवार को ब्लॉक के14चट्टियों छोटी बाजारों सरगा, सिरसिया, तिलौली,करमा, शाहगंज, खुटहा, फुलवारी, आदि स्थानों पर20की संख्या में सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई करवाई जायेगी।