चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा का हुआ भव्य विदाइ समारोह
मिर्जापुर चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा का हुआ भव्य विदाई समारोह।चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा का तबादला आजमगढ़ जोन मे होने पे चुनार वासियो सहित पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाइ दी।आपको बताते चले के राजीव मिश्रा चुनार मे 11माह अपनी सेवा दिये।इस अवसर पे क्षेत्र के सभी तबके के लोग मौजूद थे।राजीव मिश्रा ने कहा के मै जब तक चुनार मे रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखों के पीछे डाला जाये।चुनार की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली।अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा।इतना कहते ही उनके आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी और पूरा महौल गमगीन हो गया।
स्थानीय लोगो ने कहा के 11माह के कार्यकाल मे हम लोगो को लगा ही नही के राजीव मिश्रा एसएचओ है।इनका व्यवहार अमीर से लेकर गरीब तक के लिये एक समान था।इनके सौम्य स्वाभाव ने सभी का दिल जीत लिया था।स्थानीय पुलिसकर्मी ने भी इनके व्यवहार और कार्यकुशलता की सराहना की।इस विदाइ समारोह मे स्थानीय लोग सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।